Home / RSP Activities
नागरिक संहिता पर लिखी गयी पुस्तक "भारतीय सिविल संहिता" के सिद्धांत" का लोकार्पण हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अरूण टण्डन; इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद; वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धर्मपाल सिंह; श्री अशोक मेहता, अपर सीलिसीटर जनरल; वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी व एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री देशरत्न चौधरी के कर कमलो से किया गया।