Home / RSP Activities
राष्ट्रीय स्वराज परिषद द्वारा संचालित मिशन अनुच्छेद 44 एक राष्ट्र एक सिविल कानून के अंतर्गत "समान नागरिक संहिता - बौद्धिक संवाद एवं लेखन प्रतियोगिता" (UCC - Intellectual Dialogue and Writing Competition) का 23 नवम्बर को समान नागरिक संहिता दिवस के अवसर पर शुभारंभ किया गया।
प्रथम पुरस्कार (1) - 25 हजार रुपए
द्वितीय पुरस्कार (1) - 11 हजार रुपए
तृतीय पुरस्कार (10) - 2 हजार रुपए
शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्टिस आर.एस. मौर्य; जस्टिस विजय लक्ष्मी, डॉ हरवंश दीक्षित, श्री अशोक मेहता, श्री अनूप देशबन्धु, श्री अनिल सिंह के कर कमलों से और संस्था के पदाधिकारीगण नित्य प्रकाश तिवारी, सतीश स्वराज, प्रदीप वर्मा, डॉ विमला व्यास, लालमणि सिंह, मनोज सिंह, आनन्द गौतम, अवनीश बरनवाल, इन्दुशेखर मिश्रा, असलम अली, पवन सिंह, हितेश मिश्र, आशुतोष मिश्र, रजत, आकाश, सुमित इत्यादि की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा किया गया।
उक्त पुरस्कार निम्न विषय पर उत्कृष्ट लेख/निबन्ध और विडियो-संवाद को प्रदान किया जाएगा -
क. राष्ट्रीय एकता हेतु समान नागरिक संहिता : संविधान सभा का दृष्टिकोण
ख. विदेशों में समान नागरिक संहिता : भारत के परिप्रेक्ष्य में मूल्यांकन
ग. समान नागरिक संहिता : धार्मिक आस्था में हस्तक्षेप को लेकर मिथ्या धारणा
घ. लैंगिक न्याय के लिए समान नागरिक संहिता आवश्यक
ङ. समान नागरिक संहिता : व्यक्तिगत कानून आधारित कानूनी जटिलता एवं मुकदमेबाजी से मुक्ति